23.5 C
Agra
Homeदेशश्रीनगर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत, सभी जरूरी कदम उठाए: आईजी पवन कुमार...

श्रीनगर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत, सभी जरूरी कदम उठाए: आईजी पवन कुमार शर्मा

सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से श्रीनगर में हालात बेहतर: सीआरपीएफ आईजी

श्रीनगर सेक्टर में सीआरपीएफ के महानिरीक्षक (आईजी) पवन कुमार शर्मा ने शनिवार को कहा कि सुरक्षा एजेंसियों के बीच मजबूत तालमेल के चलते शहर की सुरक्षा स्थिति में noticeable सुधार दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल को बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा चुके हैं।

सुरक्षा परिदृश्य से जुड़े एक सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए शर्मा ने कहा कि सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और स्थानीय प्रशासन मिलकर क्षेत्र में स्थिरता और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए लगातार समन्वय में काम कर रहे हैं।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया, “श्रीनगर समेत आसपास के क्षेत्रों में व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं।” उनके अनुसार, शहर और उसके बाहरी इलाकों में सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं और बल अन्य सुरक्षा एजेंसियों व प्रशासन के साथ मिलकर प्रभावी ढंग से काम कर रहा है।

आईजी की यह टिप्पणी उस समय सामने आई है जब कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस विंग ने एक डॉक्टर से जुड़े आतंकी षड्यंत्र मामले की जांच के सिलसिले में घाटी के कई स्थानों पर छापे मारे थे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई “सफेदपोश” आतंकी मॉड्यूल या दिल्ली विस्फोट केस से संबंधित नहीं थी। छापेमारी श्रीनगर, अनंतनाग और कुलगाम जिलों में की गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments