23.5 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशश्रीदाऊजी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब, प्रेमानंद महाराज ने किए भावभरे दर्शन

श्रीदाऊजी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब, प्रेमानंद महाराज ने किए भावभरे दर्शन

ब्रज में उमड़ा आस्था का सागर, संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन को जुटे हजारों भक्त

मथुरा (ब्रज) — बुधवार की सुबह ब्रजधाम में भक्तिभाव का अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज श्रीदाऊजी मंदिर पहुंचे। उनके आगमन की सूचना मिलते ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

संत प्रेमानंद महाराज ने मंदिर के गर्भगृह में श्रीदाऊजी महाराज और रेवती मैया के दर्शन किए। प्रभु के दर्शन करते समय उनकी आंखों से अश्रुधारा बह निकली। कुछ क्षणों तक वे एकाग्र होकर भगवान के दिव्य स्वरूप को निहारते रहे।

मंदिर प्रांगण, छज्जों और बरामदों तक श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ आया। मंदिर के सेवायतों — रामनिवास पुजारी, गणेश पांडेय, सुखदेव पांडेय, सोनू पांडेय, रजत पांडेय, बंटी पुजारी, प्रशांत पांडेय, ब्रजेश पांडेय और कन्हैया पांडेय — ने महाराज का परंपरागत विधि से स्वागत किया। उन्हें भोग प्रसाद और पटुका पहनाकर सम्मानित किया गया।

भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी रंजना सचान, उपनिरीक्षक कमल सिंह यादव और अनुराधा यादव अपनी टीम के साथ लगातार मुस्तैद रहीं।

जब प्रेमानंद महाराज मंदिर से अपनी गाड़ी की ओर बढ़े, तो श्रद्धालुओं की भीड़ उनके चारों ओर उमड़ पड़ी। गाड़ी के चलने के बाद भी सैकड़ों भक्त हाथ जोड़कर और जयघोष करते हुए गाड़ी के पीछे-पीछे दौड़ते नजर आए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments