प्रदेश में जारी कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में इस बार जाड़े की छुट्टियां समय से पहले शुरू कर दी गई हैं। आमतौर पर ये अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक होते हैं, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 29 दिसंबर से ही कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में स्कूल अब सीधे 15 जनवरी को खुलेंगे।
इस फैसले से जहां बच्चों को राहत मिली है, वहीं शिक्षकों ने भी राहत की सांस ली है। दरअसल, अमेठी और प्रतापगढ़ जैसे कुछ जिलों में छुट्टियों के दौरान शिक्षकों को विद्यालय बुलाने के आदेश जारी किए गए थे। जैसे ही यह मामला बेसिक शिक्षा निदेशालय के संज्ञान में आया, वहां से सख्त निर्देश जारी किए गए। इसके बाद संबंधित जिलों को अपने आदेशों में संशोधन करना पड़ा और शिक्षकों को भी छुट्टियों में स्कूल आने से छूट मिल गई।
इधर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ा हुआ है। सोमवार को कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा। कानपुर में सुबह के समय दृश्यता शून्य तक पहुंच गई, जबकि आगरा, अलीगढ़, मेरठ, हरदोई और अन्य जिलों में भी दृश्यता 100 मीटर से कम दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिन के तापमान में सामान्य से 4 से 5 डिग्री तक गिरावट हो सकती है। पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे के साथ शीत दिवस की चेतावनी जारी की गई है। बाराबंकी और फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि मेरठ, बुलंदशहर और हरदोई में भी तापमान 9 डिग्री से नीचे बना हुआ है।


