बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा से जुड़े कथित ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में जांच एजेंसी ने कार्रवाई तेज कर दी है। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने चल रही जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर इस केस में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) को जोड़ दिया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान ऐसे सबूत सामने आए हैं, जिनके आधार पर धोखाधड़ी का एंगल मजबूत हुआ है। इसी वजह से यह सख्त धारा जोड़ी गई और संबंधित मजिस्ट्रेट को इसकी जानकारी भी दे दी गई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और आगे कानूनी प्रक्रिया चल रही है।
दीपक कोठारी की शिकायत से शुरू हुआ था मामला
यह पूरा मामला बिजनेसमैन दीपक कोठारी की शिकायत के बाद सामने आया था। शिकायतकर्ता के वकीलों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जांच के दौरान मिले गवाहों के बयान और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों ने धोखाधड़ी के आरोपों को बल दिया है। EOW के मुताबिक, उपलब्ध रिकॉर्ड और सबूत यह संकेत देते हैं कि शिकायतकर्ता को ₹60 करोड़ से अधिक का कथित नुकसान हुआ है। इन्हीं तथ्यों के आधार पर जांच एजेंसी ने धोखाधड़ी की धारा जोड़ी है। रिपोर्ट्स की मानें तो धोखाधड़ी की बड़ी रकम को देखते हुए शिकायतकर्ता जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) का भी रुख कर सकता है।
विदेश जाने पर अब भी रोक
इस केस का असर शिल्पा शेट्टी की निजी गतिविधियों पर भी पड़ा है। पहले ही उनकी विदेश यात्रा पर रोक लगाई जा चुकी है। अभिनेत्री ने इस रोक को हटाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर कर विदेश जाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी। फिलहाल शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से जुड़े इस मामले की जांच जारी है और आने वाले दिनों में इसमें और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।


