18.1 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशशामली मुठभेड़: 50 हजार के इनामी बदमाश समयदीन का अंत

शामली मुठभेड़: 50 हजार के इनामी बदमाश समयदीन का अंत

उत्तर प्रदेश के शामली जिले से सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई सामने आई, जहां पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश समयदीन उर्फ सामा को मार गिराया। यह ऑपरेशन थाना थानाभवन और बाबरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अंजाम दिया गया।

पुलिस के अनुसार, समयदीन लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था। वह कर्नाटक के तुमकुर जिले की जनता कॉलोनी ऊरुकेरे में छिपकर रह रहा था। आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत कई गंभीर मामले दर्ज थे।

सोमवार रात पुलिस को इनपुट मिला कि समयदीन क्षेत्र में किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की तैयारी में है। सूचना के बाद दोनों थानों की पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें समयदीन गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इसमें 9 एमएम पिस्टल, .32 बोर पिस्टल, 315 बोर तमंचा, कई खोखा कारतूस और चार जिंदा राउंड शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि मुठभेड़ पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया और आत्मरक्षा के तहत हुई है। साथ ही पुलिस समयदीन के नेटवर्क और संभावित साथियों की तलाश में जुट गई है। एसपी ने कहा कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी। इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को सम्मानित करने की घोषणा भी की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments