शादी की तैयारी चल रही थी, लेकिन मौत पहले आ गई — शामली में एक ही परिवार के चार बेटों की दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शुक्रवार देर रात पानीपत-खटीमा हाईवे पर बुटराड़ा फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़े कैंटर में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान साहिल मोर (22), विवेक मोर (23), आशीष मोर (24) और परमजीत मोर (24) के रूप में हुई है। चारों हरियाणा के सोनीपत जिले के बरोदा गांव के रहने वाले थे।

शादी से पहले हरिद्वार जाने का सपना अधूरा रह गया
चारों युवक परमजीत की शादी से पहले हरिद्वार जाकर गंगा स्नान करने निकले थे। लेकिन यह यात्रा मौत की सफर बन गई। परमजीत की शादी अगले ही दिन होनी थी, जबकि आशीष की शादी अगले महीने तय थी। साहिल की शादी पिछले साल ही हुई थी।
भयानक टक्कर में कार के टुकड़े उड़ गए
हादसा रात करीब 1 बजे हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के टुकड़े 100 मीटर तक सड़क पर बिखर गए। कार की छत पूरी तरह उखड़ गई। कार चला रहे युवक के सीने में स्टीयरिंग घुस गई। चारों शव गाड़ी में बुरी तरह फंसे हुए थे। पुलिस को कार काटकर उन्हें बाहर निकालना पड़ा। कैंटर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है — उसका केबिन टूट गया और पिछले पहिए अलग हो गए। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कार से शराब की बोतलें बरामद, नशे में होने की आशंका
एएसपी संतोष सिंह ने बताया कि कार के अंदर से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि हादसे के समय कार सवार युवक नशे की हालत में थे।
तीनों में से तीन अपने घर के इकलौते बेटे थे
मृतकों में से तीन अपने-अपने घर के इकलौते बेटे थे। चारों भाइयों में से तीन के पिता पहले ही गुजर चुके हैं।
- साहिल मोर दो साल से गोहाना डाकघर में नौकरी कर रहा था।
- आशीष मोर खेती-बाड़ी करता था।
- विवेक मोर के पिता खेती से परिवार का पालन-पोषण करते हैं।
- परिवार इस हादसे से सदमे में है — शादी के जश्न की तैयारी मातम में बदल गई।


