
अलीगढ़ के पंचनगरी क्षेत्र के रहने वाले दो सगे भाइयों की मौत को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि 30 नवंबर को सत्य प्रकाश और रविंद्र एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। समारोह से वापस लौटते समय दोनों ने आखिरी बार फोन पर परिजनों से बातचीत की थी। इसके बाद अचानक उनका फोन बंद हो गया, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई।
1 दिसंबर की सुबह दोनों भाइयों के शव सासनी गेट थाना क्षेत्र के तहत मथुरा हाईवे किनारे पड़े मिले। राहगीरों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस का प्रारंभिक मानना है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों भाइयों की मौत हुई है। रात भर शव सड़क किनारे ही पड़े रहे।
वहीं परिजनों का कहना है कि उन्हें यह महज सड़क हादसा नहीं बल्कि साजिश के तहत की गई हत्या लग रही है। उनका आरोप है कि दोनों भाइयों के साथ किसी अनहोनी को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों के मुताबिक रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी कि यह दुर्घटना थी या हत्या का मामला।


