मंगलवार को पुलिस ने एक महिला को शादी समारोहों में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला रिश्तेदार बनकर शादियों में शामिल होती थी और मौके का फायदा उठाकर सोने के गहने व नकदी चुरा लेती थी। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद करीब 32 लाख रुपये कीमत के 262 ग्राम सोने के गहने बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, मंजूनाथ नगर की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 23 नवंबर की सुबह वह अपनी मां के साथ बसवनगुड़ी स्थित एक मैरिज हॉल में रिश्तेदार की शादी में गई थी। उन्होंने अपने गहनों से भरा एक बैग हॉल के एक कमरे में रख दिया था, जिसमें 32 ग्राम सोने की चेन और एक आर्टिफिशियल कॉलर चेन मौजूद थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब वे घर लौटीं और बैग की जांच की, तो उसमें से करीब 3 लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन गायब मिली। इस संबंध में बसवनगुड़ी पुलिस थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान कई पहलुओं से पड़ताल की गई। मुखबिरों से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस ने 1 दिसंबर को के.आर. पुरम के उदय नगर इलाके से आरोपी महिला को उसके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि उसने न केवल इस मामले में, बल्कि बसवनगुड़ी थाने में दर्ज दो अन्य चोरी की घटनाओं को भी अंजाम दिया था। इसके अलावा उसने अन्य जिलों के मैरिज हॉल में भी इसी तरह गहनों की चोरी की बात कबूल की।
आरोपी ने यह भी बताया कि चोरी किए गए गहने उसने घर पर छिपाकर रखे थे और बाद में पति के साथ मिलकर उन्हें एक बैंक में गिरवी रखकर गोल्ड लोन लिया था। पुलिस ने 2 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच उसके घर और बैंक से कुल 262 ग्राम सोने के गहने बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से बसवनगुड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज तीन चोरी के मामलों का खुलासा हो चुका है, जबकि अन्य जिलों में हुई चोरी की घटनाओं की जांच अभी जारी है।


