आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र के जारूआ कटरा गांव में विवाह के करीब डेढ़ वर्ष बाद एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। मृतका आस्था के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।

करौली जिले के हुक्मीखेड़ा, सूरौठ निवासी अमित सिंह डागुर ने बताया कि उनकी बेटी आस्था की शादी 18 अप्रैल 2024 को जारूआ कटरा के अरुण भगौर से हुई थी। परिजनों के अनुसार शादी के कुछ ही समय बाद ससुराल पक्ष की ओर से दहेज में थार गाड़ी और पाँच लाख रुपये की मांग शुरू हो गई। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर आस्था को लगातार प्रताड़ित और मारपीट किया जाता था।
परिजनों ने बताया कि अत्याचार से तंग आकर आस्था सितंबर में मायके चली आई थी, लेकिन दिवाली से पहले ससुराल वाले उसे वापस ले गए। इसके बाद उसके मोबाइल फोन को बंद कर दिया गया और परिवार वालों से बात तक नहीं करने दी गई। गुरुवार की रात अचानक मायके वालों को आस्था की मौत की सूचना मिली।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता की तहरीर पर पति अरुण, ससुर उदयभान सिंह, सास मीरा देवी, दो ननदों सहित कुल 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अपराध निरीक्षक सचिन जावरा के अनुसार पोस्टमार्टम कराया जा चुका है और मामले की जांच जारी है।


