26.8 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशशादी की खुशी पर मौत का साया, बंबे में गिरने से तीन...

शादी की खुशी पर मौत का साया, बंबे में गिरने से तीन भाइयों की जान गई

शादी की खुशी पर मौत का साया, बंबे में गिरने से तीन भाइयों की जान गई

                                      राधाकुंड बाईपास पर भीषण हादसा, समारोह में शामिल होने जा रहे तीन युवकों की मौत

मथुरा के राधाकुंड बाईपास पर स्थित संगम धाम मैरिज होम में सगाई समारोह चल रहा था। परिवार में खुशियों का माहौल था, लेकिन अचानक हादसे की खबर ने सबको झकझोर दिया। मासूम नगर, महौली निवासी तीन युवक—कन्हैया, अंकुश और प्रवीण—ताऊ की बेटी के सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक मैरिज होम से करीब 250 मीटर दूर सिंचाई विभाग के बंबे के पास पहुंची, अचानक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोड़ पर अंधेरा ज्यादा होने के कारण बाइक चालक को आगे मौजूद पुलिया का अंदाजा नहीं लग पाया। हादसे के वक्त बाइक गिरते ही प्रवीण का मोबाइल दूर जा गिरा। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मोबाइल से कॉल कर जानकारी ली तो पता चला कि मृतकों के पिता सगाई समारोह में ही मौजूद थे और कुछ ही देर पहले लगुन की रस्म पूरी हुई थी। यह सुनते ही समारोह स्थल पर चीख-पुकार मच गई और खुशी का माहौल शोक में बदल गया।

वार्ड 15 के पार्षद जितेंद्र सिंह ने बताया कि सभी रिश्तेदार पहले से समारोह में मौजूद थे, केवल ये तीनों भाई कुछ देर से घर से निकले थे। दुर्भाग्य से रास्ते में ही काल ने उन्हें घेर लिया।

कन्हैया की शादी दो साल पहले हुई थी और दो माह पूर्व ही उसके घर बेटे का जन्म हुआ था। हादसे की खबर मिलते ही उसकी पत्नी बदहवास होकर बेहोश हो गई। तीनों युवकों की माताओं का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने तुरंत शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और रात में डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस बंबे में हादसा हुआ, वहां दोनों ओर कोई बाउंड्री वॉल नहीं बनी है। मोड़ के कारण आगे पुलिया नजर नहीं आती, जिससे आए दिन जोखिम बना रहता है। शाम होते ही इलाके में घना अंधेरा छा जाता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका और बढ़ जाती है।

हादसे के समय पास ही गांव के कुछ लोग अलाव जलाकर बैठे थे। तेज आवाज सुनकर जब वे दौड़े तो तीनों युवक बंबे में गिरे हुए मिले। उन्हीं ने सबसे पहले पुलिस को सूचना दी।

एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि प्राथमिक जांच में हादसे की वजह अंधेरा और मोड़ पर नियंत्रण खोना प्रतीत हो रही है। वहीं सीओ अनिल कुमार के अनुसार पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। इस दर्दनाक दुर्घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। जिस घर में शादी की खुशियाँ दस्तक देने वाली थीं, वहां अब मातम पसरा हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments