आगरा जिले के बाह क्षेत्र के फरैरा गांव में शनिवार शाम उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब बिजली विभाग की टीम ने शराब के ठेके पर अवैध बिजली इस्तेमाल पकड़ा। जांच के दौरान ठेकेदार और उसके सहयोगियों ने टीम के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें मौके से खदेड़ दिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि खंभे पर चढ़कर कनेक्शन काट रहा संविदाकर्मी भीड़ में फंस गया। जानकारी के अनुसार, उपखंड अधिकारी नितिन माहेश्वरी अधिशासी अभियंता रोहित शर्मा सहित बिजली विभाग की टीम के साथ स्मार्ट मीटर की प्रगति का जायजा लेने फरैरा पहुंचे थे। इसी दौरान शराब व बीयर की दुकान की जांच की गई, जहां स्मार्ट मीटर की केबल कटी हुई पाई गई और सीधे अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था।
जैसे ही टीम ने कार्रवाई शुरू की, ठेका स्वामी देवेंद्र सिंह और ओमकार भदौरिया सहित कुछ अन्य लोगों ने गाली-गलौज करते हुए विरोध किया और टीम को मौके से हटने पर मजबूर कर दिया। संविदाकर्मी जितेंद्र वर्मा, जो टोका गांव के निवासी हैं, खंभे पर चढ़कर बिजली कनेक्शन काट रहे थे, तभी भीड़ ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया।
सूचना मिलने पर पुलिस की पीआरवी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद संविदाकर्मी को सुरक्षित नीचे उतारा गया। आरोप है कि नीचे उतरते समय उन पर पथराव किया गया, जिससे वह घायल हो गए। हाथापाई के दौरान उनकी जेब से पर्स गिर गया, जिसमें 21 हजार रुपये थे, वहीं गले से सोने की चेन भी गायब हो गई। घायल संविदाकर्मी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। बाह थाना प्रभारी के अनुसार, पीड़ित की तहरीर पर दो नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।


