23.5 C
Agra
Homeआगराशमसाबाद में पुलिस का पैदल मार्च और सघन चेकिंग, 258 चालान जारी

शमसाबाद में पुलिस का पैदल मार्च और सघन चेकिंग, 258 चालान जारी

आगरा के शमसाबाद थाना क्षेत्र में रविवार की शाम पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान मुख्य बाज़ार व चौराहों पर पुलिस टीम ने पैदल गश्त की और लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाने का प्रयास किया।

थाना प्रभारी निरीक्षक पवन सैनी के नेतृत्व में पुलिस बल ने शमसाबाद कस्बे के प्रमुख बाज़ारों में पैदल निरीक्षण किया। अभियान का मुख्य उद्देश्य व्यापारी वर्ग व स्थानीय निवासियों में सुरक्षा भावना बढ़ाना और असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाना रहा।

गश्त के बाद पुलिस टीम ने गांधी चौराहे पर कड़ी वाहनों की चेकिंग की। जांच के दौरान बिना हेलमेट, अधिक सवारी और आवश्यक दस्तावेजों की कमी जैसे यातायात उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए ई-चालान जारी किए गए।

थाना प्रभारी पवन सैनी के अनुसार शनिवार को 108 और रविवार देर शाम तक 150, इस प्रकार कुल 258 चालान काटे गए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के प्रति लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और इसी प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर की जाएगी।

इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में अनुशासित यातायात व्यवस्था कायम करना तथा आपराधिक व मनचले तत्वों पर सख्त निगरानी रखना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments