भारत की ताकत हैं मोदी, गुजरात में निवेश दोगुना करेगी रिलायंस
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रविवार को कहा कि मौजूदा वैश्विक अस्थिरता और भू-राजनीतिक तनावों के बावजूद भारत मजबूती से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को एक ऐसी मजबूत सुरक्षा प्राप्त है, जो किसी भी बाहरी चुनौती को भारत तक पहुंचने से रोकती है।
राजकोट में कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए आयोजित वाइब्रेंट गुजरात रीजनल समिट को संबोधित करते हुए अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत एक निर्णायक दौर से गुजर रहा है। इस सम्मेलन का उद्घाटन स्वयं प्रधानमंत्री ने रविवार दोपहर किया। अंबानी ने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है और अंतरराष्ट्रीय राजनीति लगातार नए जोखिम और अनिश्चितताएं पैदा कर रही है, लेकिन भारत इनसे अप्रभावित है। उन्होंने कहा कि इसकी सबसे बड़ी वजह नरेंद्र मोदी हैं, जो देश के लिए एक अडिग और अभेद्य सुरक्षा कवच की तरह खड़े हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब केवल भविष्य की योजनाएं नहीं बना रहा, बल्कि उसे सक्रिय रूप से आकार दे रहा है। अंबानी ने बताया कि उद्योग जगत सौराष्ट्र और कच्छ जैसे क्षेत्रों से प्रधानमंत्री द्वारा दिखाए गए विकास के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए गर्व महसूस कर रहा है। रिलायंस के भविष्य के निवेश की रूपरेखा बताते हुए अंबानी ने कहा कि कंपनी गुजरात को भारत का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) हब बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले पांच वर्षों में रिलायंस गुजरात में अपना निवेश 3.5 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 7 लाख करोड़ रुपये कर देगी।
उन्होंने बताया कि जामनगर में देश का सबसे बड़ा एआई-रेडी डेटा सेंटर तैयार किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य हर भारतीय तक किफायती और सुलभ एआई तकनीक पहुंचाना है। अंबानी ने कहा कि रिलायंस पहले से ही गुजरात की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी है और पिछले पांच वर्षों में राज्य में 3.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जा चुका है। अब कंपनी इसे दोगुना करने जा रही है, जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार, आजीविका और समृद्धि के नए अवसर पैदा होंगे।


