9.9 C
Agra
Homeदुनियावेनेजुएला कार्रवाई पर अमेरिकी रुख सख्त, जेडी वेंस ने ड्रग तस्करी के...

वेनेजुएला कार्रवाई पर अमेरिकी रुख सख्त, जेडी वेंस ने ड्रग तस्करी के आरोपों को दोहराया

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने वेनेजुएला के खिलाफ हालिया सैन्य कार्रवाई को लेकर उठ रही आलोचनाओं पर कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला लंबे समय से ड्रग तस्करी और उससे जुड़ी आतंकी गतिविधियों का केंद्र रहा है और इन नेटवर्क्स को फंड करने के लिए जब्त की गई तेल संपत्तियों का इस्तेमाल किया गया। सोशल मीडिया मंच X पर साझा किए गए एक पोस्ट में वेंस ने उन दावों को “भ्रामक” बताया जिनमें कहा जा रहा है कि वेनेजुएला का वैश्विक ड्रग व्यापार में कोई खास रोल नहीं है। वेंस के मुताबिक, ड्रग संकट को सिर्फ फेंटानिल तक सीमित करके देखना गलत है।

उनका कहना था कि कोकीन अब भी लैटिन अमेरिकी ड्रग कार्टेल की कमाई की रीढ़ है और वेनेजुएला इस तस्करी का एक अहम रास्ता बना हुआ है। वेंस ने तर्क दिया कि अगर कोकीन से होने वाली कमाई को कमजोर किया जाए, तो कार्टेल की ताकत अपने आप घट जाएगी। तेल को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर भी उपराष्ट्रपति ने सफाई दी। उन्होंने याद दिलाया कि करीब 20 साल पहले वेनेजुएला ने अमेरिकी तेल कंपनियों की संपत्तियों को जब्त कर लिया था, जिनका इस्तेमाल बाद में अवैध गतिविधियों और “नार्को-टेररिज्म” को बढ़ावा देने में किया गया।

सैन्य कार्रवाई पर बढ़ती चिंताओं के बीच वेंस ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका ने फिर से वैश्विक मंच पर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है। यह बयान वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले के एक दिन बाद आया। इससे पहले ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी पर ड्रग तस्करी व नार्को-आतंकवाद से जुड़ी साजिशों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें अमेरिकी कानून के तहत मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments