बरेली-जयपुर हाईवे पर रविवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बरेली की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक ब्रेजा कार मिट्टी से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए आगरा भेजा गया, जहां तीन युवकों की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद निवासी सौरभ वर्मा, निकुंज गुप्ता, राजन गुप्ता और राजा भारद्वाज वृंदावन दर्शन के लिए मथुरा जा रहे थे। रात करीब एक बजे उनकी कार जयपुर-बरेली हाईवे पर गांव केशवपुर के पास सड़क पर चल रहे मिट्टी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना मिलने पर चौकी बिचपुरी प्रभारी वीरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां सौरभ वर्मा (33), निकुंज गुप्ता (27) और राजन गुप्ता (31) की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं राजा भारद्वाज की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। हादसे से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।


