मुंबई: विदेशी मुद्रा (फॉरेक्स) ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर एक दंपति से करीब 72 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में मुंबई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस गिरोह में शामिल दो अन्य आरोपी — एक व्यक्ति और उसका बेटा — फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस के मुताबिक, मुंबई के बोरीवली इलाके में रहने वाले पीड़ित दंपति तीन साल पहले आरोपियों के संपर्क में आए थे। कस्तूरबा मार्ग पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि तीनों आरोपियों ने खुद को फॉरेक्स ट्रेडिंग के बड़े निवेशक बताकर दावा किया था कि उनके जरिए कई लोगों ने निवेश कर भारी मुनाफा कमाया है।
इन दावों पर भरोसा करते हुए दंपति ने अप्रैल से अगस्त 2022 के बीच किश्तों में कुल 72.5 लाख रुपये निवेश कर दिए। शुरुआत में आरोपियों ने कुछ रकम लौटाकर विश्वास जीत लिया, लेकिन बाद में भुगतान पूरी तरह बंद कर दिया।
जब दंपति ने रकम की वापसी को लेकर सवाल किए तो आरोपियों ने मूल रकम के साथ लाभ लौटाने का आश्वासन दिया। हालांकि इसके बदले दिए गए चेक बाउंस हो गए और इसके बाद आरोपियों ने फोन कॉल्स का जवाब देना बंद कर दिया। ठगी का एहसास होने पर पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया, जिसके बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। करीब दो साल की जांच के बाद पुलिस ने 6 दिसंबर को मुख्य आरोपी राजेंद्र नेरलिकर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने मुंबई और कोल्हापुर में कई लोगों से इसी तरह फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने की बात कबूल की है। पुलिस ने बताया कि कोल्हापुर निवासी दो सह-आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी गई है।


