विजय हजारे में चमका जुरेल का बल्ला, वनडे डेब्यू की उम्मीदें तेज
उत्तर प्रदेश के लिए शतकवीर बने ध्रुव जुरेल, न्यूजीलैंड सीरीज से पहले बढ़ी हलचल

भारतीय टीम भले ही फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक पर हो, लेकिन घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों का जोश चरम पर है। विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर खिलाड़ी लगातार टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को ध्रुव जुरेल ने ऐसा धमाकेदार खेल दिखाया, जिसने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
यूपी के लिए जुरेल का तूफानी शतक
उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए ध्रुव जुरेल ने बड़ौदा के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की। तीसरे नंबर पर उतरकर जुरेल ने महज 101 गेंदों में नाबाद 160 रन ठोक दिए। यह उनके लिस्ट-ए करियर का पहला शतक रहा, जिसे उन्होंने यादगार अंदाज़ में बदला। अपनी इस पारी में जुरेल के बल्ले से 15 चौके और 8 छक्के निकले। उनकी इस आक्रामक बल्लेबाजी का असर यह रहा कि यूपी की टीम ने 50 ओवर में 369 रन जैसा विशाल स्कोर खड़ा किया। जुरेल के अलावा अभिषेक गोस्वामी ने तेज 51 रन बनाए, जबकि निचले क्रम में रिंकू सिंह ने 63 रनों की अहम पारी खेली।
वनडे डेब्यू का इंतज़ार
ध्रुव जुरेल अभी तक भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल नहीं खेल पाए हैं, लेकिन टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में वे अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं। उन्होंने अब तक भारत के लिए 9 टेस्ट मैचों में 459 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वहीं टी20 इंटरनेशनल में 4 मैचों में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। हालिया फॉर्म को देखते हुए माना जा रहा है कि अगर जुरेल इसी लय में खेलते रहे, तो वनडे क्रिकेट में भी उनका डेब्यू दूर नहीं है।
न्यूजीलैंड सीरीज से पहले बढ़ी हलचल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने की 11 तारीख से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, लेकिन इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। ऐसे में चर्चा है कि बीसीसीआई की चयन समिति विजय हजारे ट्रॉफी में हो रहे प्रदर्शन पर पैनी नजर बनाए हुए है। विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन की दावेदारी भले ही मजबूत मानी जा रही हो, लेकिन ध्रुव जुरेल की यह विस्फोटक पारी चयनकर्ताओं के सामने एक नया विकल्प जरूर पेश करती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस प्रदर्शन का असर टीम चयन पर कितना पड़ता है।


