विहान कौशल: विक्की-कैटरीना के बेटे के नाम का ‘उरी’ कनेक्शन हुआ कन्फर्म

बॉलीवुड के फेवरेट कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है। 7 नवंबर 2025 को माता-पिता बने इस स्टार कपल ने अब अपने बेटे के नाम का खुलासा कर दिया है। 7 जनवरी को सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में उन्होंने अपने बेटे का नाम विहान कौशल बताया, जिसके बाद यह नाम चर्चा का विषय बन गया। इस नाम को लेकर फैंस ने तुरंत विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से कनेक्शन जोड़ना शुरू कर दिया। वजह है फिल्म में विक्की का आइकॉनिक किरदार – मेजर विहान शेरगिल।
आदित्य धर के कमेंट से बढ़ी चर्चा
इस पूरे कनेक्शन को और मजबूत किया फिल्म के निर्देशक आदित्य धर ने। विक्की और कैटरीना की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा, “मेरे विक्कू, स्क्रीन पर मेजर विहान शेरगिल को जीवंत करने से लेकर अब असल जिंदगी में छोटे विहान को गोद में लेने तक – ये सच में जिंदगी का फुल सर्कल है। आप तीनों को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।”
आदित्य धर के इस कमेंट के बाद यह इत्तेफाक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि विक्की ने खुद कभी यह नहीं कहा कि नाम फिल्म से प्रेरित है, लेकिन डायरेक्टर के शब्दों ने फैंस की थ्योरी को काफी हद तक मजबूत कर दिया।
बेटे की पहली झलक के साथ भावुक नोट
विक्की और कैटरीना ने अपने न्यूबॉर्न की पहली तस्वीर शेयर करते हुए एक भावुक संदेश भी लिखा। उन्होंने कहा, “हमारी रोशनी की किरण – विहान कौशल। दुआएं कबूल हुईं। हमारी दुनिया एक पल में बदल गई। शब्दों से परे आभार।”
शादी के 4 साल बाद मिला पैरेंटहुड का सुख
दिसंबर 2021 में राजस्थान में हुई प्राइवेट शादी के चार साल बाद यह कपल माता-पिता बना है। जैसे ही यह खबर सामने आई, इंडस्ट्री और फैंस की ओर से बधाइयों का तांता लग गया।
‘उरी’ से बदली थी विक्की की किस्मत
2019 में रिलीज हुई ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ विक्की कौशल के करियर की टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी। फिल्म में उनके दमदार अभिनय ने उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिलाया और सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल कर दिया। फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया था, जो अब अपनी नई फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं, जिसका सीक्वल 19 मार्च को रिलीज होने वाला है।


