दशरथ सिंह को पकड़ने गई टीम पर हमला, चार थानों की पुलिस तलाश में जुटी

यूपी के सुल्तानपुर जिले में गुरुवार को वारंटी को पकड़ने पहुँची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। आरोपी और उसके परिवार के सदस्यों ने सादी वर्दी में पहुँचे एसआई और उसके साथी को घेरकर बुरी तरह पीटा, जिससे दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमलावर एसआई की सर्विस रिवॉल्वर भी छीन ले गए और मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस टीमें उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।
घटना हलियापुर थाना क्षेत्र के लाला का पुरवा डोभियारा गांव की है। अयोध्या के कुमारगंज थाने से उप निरीक्षक अकील और भानु प्रताप सुबह-सुबह जानलेवा हमला करने के प्रयास से जुड़े मामले में वांछित आरोपी दशरथ सिंह को पकड़ने पहुंचे थे। दोनों सिविल ड्रेस में थे।
जैसे ही पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई करने की कोशिश की, आरोपी और उसके घरवालों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया। पिटाई के दौरान एसआई अकील की सरकारी रिवॉल्वर भी छीन ली गई। सूचना मिलते ही चार थानों की पुलिस फोर्स गांव में पहुंची, लेकिन आरोपी फरार पाए गए।
हलियापुर के थानाध्यक्ष तरुण पटेल ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी जा रही है। घायल पुलिसकर्मियों की तहरीर पर पाँच नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है। दो महिलाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। कुमारगंज, इनायतनगर, हलियापुर और बल्दीराय थानों की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।


