23.5 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशलाइनमैन की मौत पर नाराज़ परिजनों का हंगामा, विद्युत स्टेशन पर रखा...

लाइनमैन की मौत पर नाराज़ परिजनों का हंगामा, विद्युत स्टेशन पर रखा शव

बिना सूचना बिजली चालू करने का आरोप, पोल से गिरकर लाइनमैन की जान गई

फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र में बिजली लाइन दुरुस्त करते समय एक बड़ा हादसा हो गया। मरम्मत के दौरान लाइनमैन अचानक करंट की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से झुलसे युवक को परिवार वाले तुरंत अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों का गुस्सा भड़क उठा और वे नारखी विद्युत स्टेशन पर पहुंचकर शव को वहीं रखकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और काफी मशक्कत के बाद परिजनों को शांत कराया।

घटना के संबंध में बताया गया कि गांगीनी निवासी 20 वर्षीय अरविंद, पुत्र तेजपाल, लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। कायथा क्षेत्र में वह बिजली के तार जोड़ने के लिए पोल पर चढ़ा हुआ था। उसने काम शुरू करने से पहले विद्युत स्टेशन पर शटडाउन लेने का निर्देश दे दिया था। लेकिन जैसे ही वह काम कर रहा था, आरोप है कि विभागीय कर्मचारियों ने बिना बताए बिजली आपूर्ति फिर से चालू कर दी। अचानक करंट लगने से अरविंद पोल से नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से झुलस गया।

परिवार वाले तुरंत उसे अस्पताल ले निकले, लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर फैलते ही उसके परिजन नारखी विद्युत स्टेशन पर इकठ्ठा हो गए और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नाराज़गी जताई। इस दौरान विभागीय अधिकारी मौके से हट गए, जिससे लोगों की नाराज़गी और बढ़ गई। बाद में पुलिस ने पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments