12 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशलक्सर फ्लाईओवर पर दिनदहाड़े हमला, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी को मारी गईं...

लक्सर फ्लाईओवर पर दिनदहाड़े हमला, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी को मारी गईं तीन गोलियां

रुड़की कारागार से अदालत में पेशी के लिए लाए जा रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी विनय त्यागी पर बुधवार दोपहर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। रुड़की के लक्सर फ्लाईओवर पर अचानक हुई इस फायरिंग में विनय त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके साथ मौजूद दो पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव खाईखेड़ी निवासी हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी को धोखाधड़ी के एक मामले में लक्सर स्थित एसीजेएम कोर्ट में पेश किया जाना था। इसके लिए उसे सरकारी वाहन से छह पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में ले जाया जा रहा था।

फ्लाईओवर के बीच ट्रैफिक जाम के चलते जैसे ही वाहन रुका, पहले से घात लगाए बैठे दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने अचानक पुलिस वाहन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में विनय त्यागी को तीन गोलियां लगीं और वह वाहन के अंदर ही गिर पड़ा। अफरा-तफरी के माहौल में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घायल विनय त्यागी को पहले लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी देहात शेखर चंद सुयाल, सीओ नताशा सिंह समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पूरे इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश की गई, लेकिन देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह की तहरीर पर लक्सर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है।

एम्स ऋषिकेश के पीआरओ शीलॉय मोहंती के अनुसार, विनय त्यागी को शाम करीब 6:30 बजे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। उसके सीने में गोली लगी है और हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। फिलहाल पुलिस और सीआईयू की टीमें जांच में जुटी हैं। पूरे जिले में नाकेबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमला किस गैंग ने किया, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments