23.1 C
Agra
Homeबिहाररोहतास में पारिवारिक कलह ने ली तीन जानें, डिहरा गांव शोक में...

रोहतास में पारिवारिक कलह ने ली तीन जानें, डिहरा गांव शोक में डूबा

रोहतास जिले के भानस थाना क्षेत्र के डिहरा गांव में सोमवार की देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है। मृतकों की पहचान अमित सिंह, उनके पिता शालिग्राम सिंह और पत्नी नीतू देवी के रूप में की गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

विवाद के बाद फायरिंग, फिर आत्महत्या

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अमित सिंह लंबे समय से घरेलू तनाव से गुजर रहे थे। सोमवार रात करीब एक बजे पति-पत्नी के बीच कहासुनी बढ़ गई, जिसके बाद अमित ने गुस्से में आकर पहले पत्नी को गोली मार दी। शोर सुनकर जब उनके पिता शालिग्राम सिंह बचाव के लिए पहुंचे तो उन्हें भी गोली मार दी गई। घटना से परिवार में अफरा-तफरी मच गई और बाकी सदस्य घर के अंदर छिप गए। इसके बाद अमित ने खुद को भी गोली मारकर अपनी जान दे दी।

मानसिक हालत ठीक नहीं थी

परिवार के लोगों का कहना है कि अमित काफी दिनों से मानसिक रूप से दबाव में थे और कभी-कभी असामान्य व्यवहार करते थे। यही वजह है कि तनाव के बीच यह खौफनाक कदम उठाया गया।

पुलिस ने जुटाए साक्ष्य, जांच जारी

मामले की जानकारी मिलते ही बिक्रमगंज एएसपी अंकित कुमार और भानस थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम की मदद से घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए गए। एएसपी के अनुसार, परिजनों ने अमित की मानसिक स्थिति खराब होने की बात कही है और पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments