9.9 C
Agra
Homeआगरारेलवे लाइन निर्माण से किसानों की बढ़ी चिंता, पुल न बनने से...

रेलवे लाइन निर्माण से किसानों की बढ़ी चिंता, पुल न बनने से खेतों तक पहुंच और सिंचाई पर संकट

कीठम–भांडई रेलवे लाइन का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन तहसील सदर क्षेत्र के ग्राम मिढ़ाकुर में किसानों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे लाइन के कारण चकमार्ग और गुल बाधित हो रहे हैं, जबकि इन पर पुल निर्माण नहीं किया जा रहा है। सहारा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि रेलवे निर्माण की वजह से चकमार्ग संख्या 980 और गुल संख्या 979 बंद होने की स्थिति में हैं। चकमार्ग संख्या 980 बंद होने से मिढ़ाकुर और सहारा गांव के सैकड़ों किसानों का खेतों तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि वर्षों से किसान इसी मार्ग का उपयोग करते आ रहे हैं।

वहीं, गुल संख्या 979 के अवरुद्ध होने से नहर का पानी खेतों तक नहीं पहुंच पाएगा। इससे सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित होगी और खेती योग्य जमीन के बंजर होने का खतरा पैदा हो सकता है। किसानों का कहना है कि यह गुल उनकी खेती के लिए बेहद आवश्यक है। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस समस्या को लेकर एक दिसंबर को भी संबंधित विभागों को अवगत कराया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि चकमार्ग और गुल पर जल्द से जल्द पुल का निर्माण कराया जाए।

किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने भी चिंता जताते हुए कहा कि रेलवे निर्माण के दौरान कई स्थानों पर चकमार्गों और गुलों की अनदेखी की जा रही है। इससे किसानों की आवाजाही और सिंचाई दोनों प्रभावित हो रही हैं। यदि समय रहते समाधान नहीं हुआ, तो इसका सीधा असर किसानों की आजीविका पर पड़ेगा। इस मांग को लेकर नारायण सिंह, जितेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, रमेश सिंह, सतेंद्र सिंह, अमर सिंह, संजय सिंह और नरेश सिंह सहित कई किसानों ने प्रशासन से हस्तक्षेप की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments