9.9 C
Agra
Homeदुनियारूस में नाबालिग का खूनी हमला, 10 वर्षीय बच्चे की मौत

रूस में नाबालिग का खूनी हमला, 10 वर्षीय बच्चे की मौत

रूस के ओडिंटसोवो जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 15 साल के एक किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने चाकू से हमला कर 10 साल के एक बच्चे की हत्या कर दी। इस हमले में एक सिक्योरिटी गार्ड भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। रूसी जांच एजेंसी इन्वेस्टिगेटिव कमेटी के अनुसार, आरोपी को हिरासत में लेकर वारदात के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।

Russia Teenager Killed School Boy

सुरक्षा गार्ड पर भी किया हमला

घटना के दौरान आरोपी ने 32 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड दिमित्री पावलोव पर भी चाकू से वार किया। सोशल मीडिया पर हमले का बॉडीकैम फुटेज वायरल हो रहा है, हालांकि उसकी भयावहता के कारण उसे सार्वजनिक रूप से साझा नहीं किया जा रहा। वीडियो में दिखता है कि आरोपी ने पहले एक टीचर से उसकी राष्ट्रीयता को लेकर सवाल किया। इसके बाद जब सिक्योरिटी गार्ड उसकी ओर बढ़ा, तो उसने उसे चेतावनी दी और फिर पेपर स्प्रे करने के बाद उसकी पीठ में चाकू घोंप दिया।

मास्क पहनकर बच्चे का पीछा, फिर हत्या

वीडियो क्लिप में आरोपी मास्क और हेलमेट पहने हुए दिखाई देता है, जो एक 10 साल के बच्चे का पीछा करता है। कुछ ही देर बाद वह बच्चे को बिल्डिंग के अंदर ले जाकर बेरहमी से मार देता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने मृत बच्चे के साथ सेल्फी भी ली। हमले के दौरान स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और बच्चे व शिक्षक अपनी जान बचाने के लिए क्लासरूम में खुद को बंद करते नजर आए।

भारी पुलिस बल ने दबोचा आरोपी

ब्रिटिश टैब्लॉइड द सन की रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद हथियारों से लैस पुलिस टीम ने स्कूल परिसर को घेर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय किशोर ने एक टी-शर्ट पहन रखी थी, जिस पर “No Lives Matter” लिखा हुआ था। यह नारा हिंसा और मानव जीवन के प्रति नफरत को दर्शाने वाला माना जाता है।

रूस में बढ़ती जा रही हैं ऐसी घटनाएं

रूस में हाल के वर्षों में स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर हिंसक घटनाओं में इजाफा देखा गया है। पिछले साल चेल्याबिंस्क शहर में एक छात्र ने हथौड़े से हमला कर चार लोगों को घायल कर दिया था। वहीं दिसंबर 2023 में ब्रायंस्क शहर के एक स्कूल में 14 साल की लड़की ने गोलीबारी की थी, जिसमें उसने एक सहपाठी की हत्या करने के बाद खुद की भी जान ले ली थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments