जालौन में दिल दहला देने वाली घटना, महिला ने बेटियों संग स्वयं को किया आग के हवाले

जालौन जनपद के कोंच कोतवाली अंतर्गत दाढ़ी गांव में सोमवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई। पारिवारिक मतभेद और तनाव से परेशान एक 27 वर्षीय महिला ने अपनी दो छोटी बच्चियों के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया। परिजनों व आसपास मौजूद लोगों ने चिल्लाने की आवाज सुनकर किसी तरह दरवाजा तोड़कर तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां मां और एक बेटी को मृत घोषित कर दिया गया। दूसरी बच्ची ने झांसी ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
दाढ़ी गांव के रहने वाले देवेंद्र कुमार की पत्नी आरती अपने पति के बाहर रहने के कारण बेटियों पीहू (7) और दृष्टि (5) के साथ घर पर ही रह रही थी। बताया जा रहा है कि सुबह किसी बात को लेकर परिवार में विवाद हुआ, जिसके बाद आरती ने बच्चियों को कमरे में बंद कर लिया और आग लगा ली।
घटना की सूचना पर सीओ समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। गांव में एक साथ तीन मौतों से मातम पसरा है। बताया गया कि परिवार में लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था, और इसी वजह से आरती मानसिक तनाव में रहती थी। वहीं, दुर्भाग्यपूर्ण घटना का असर यह रहा कि परिवार में देवर की शादी से पूर्व होने वाली रस्मों की तैयारियाँ भी रुक गईं।


