एशेज पर पोंटिंग की भविष्यवाणी: ऑस्ट्रेलिया 3-2 से जीत सकता है

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने आने वाली एशेज सीरीज़ को लेकर अपनी धारणा साझा की है। ICC की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, द ICC रिव्यू के ताज़ा एपिसोड में पोंटिंग ने होस्ट संजना गणेशन के साथ लंबी बातचीत की और बताया कि यह सीरीज़ उम्मीद से कहीं ज़्यादा टक्कर वाली होने वाली है।
भले ही ऑस्ट्रेलिया 2018 से एशेज का मालिक बना हुआ है और 2000 के बाद से अपने घर में इंग्लैंड से सिर्फ चार टेस्ट गंवाए हैं, पोंटिंग को भरोसा है कि पांच मैचों की इस श्रृंखला में इंग्लैंड मजबूत चुनौती देगा।
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की आक्रामक खेल शैली को देखते हुए उन्हें किसी भी मैच के ड्रॉ होने की संभावना बहुत कम लगती है। पोंटिंग के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई गर्मियों में मौसम साफ़ रहा तो सभी मुकाबले नतीजों के साथ समाप्त होंगे। सिडनी में अक्सर बारिश बाधा बनती है, लेकिन पर्थ और ब्रिस्बेन में दिसंबर–जनवरी के दौरान खेल आम तौर पर शानदार रहता है।
पोंटिंग ने अनुमान लगाया कि ऑस्ट्रेलिया 3-2 से सीरीज़ जीतेगा, क्योंकि दोनों टीमें बेहद करीबी मुकाबले पेश कर सकती हैं। उनका कहना है कि भले ही इंग्लैंड ने इस सदी में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सिर्फ चार टेस्ट जीते हों, लेकिन इस बार वे दो जीत हासिल कर सकते हैं।
इसके अलावा पोंटिंग ने इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट को सीरीज़ का महत्वपूर्ण पहलू बताया। उनके अनुसार, इंग्लैंड तभी मजबूत शुरुआत कर पाएगा जब उनके ओपनर ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ों पर शुरुआत से दबाव बनाएँगे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इंग्लैंड की बेहतरीन टेस्ट जीतों की नींव इन्हीं आक्रामक शुरुआतों पर टिकी रही है।


