23.5 C
Agra
Homeआगराराजस्थान से आईं तीन महिलाओं ने की थी कॉन्स्टेबल की चेन चोरी,...

राजस्थान से आईं तीन महिलाओं ने की थी कॉन्स्टेबल की चेन चोरी, पुलिस ने किया खुलासा

कन्नौज जिले के हरि पर्वत थाना क्षेत्र में महिला कॉन्स्टेबल की चेन चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन महिला अभियुक्ताओं को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से दो जोड़ी कान के कुंडल और ₹5,920 नगद बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार की गई सभी महिलाएं राजस्थान की रहने वाली बताई जा रही हैं। पुलिस के अनुसार, 31 अक्टूबर को एक महिला कॉन्स्टेबल बिजली घर चौराहे से ऑटो में बैठकर भगवन टॉकीज की ओर जा रही थी। उसी ऑटो में तीन अन्य महिलाएं भी सवार थीं। जब कॉन्स्टेबल गंतव्य स्थान पर उतरी, तो उसने देखा कि उसके गले से लगभग 15 ग्राम की सोने की चेन गायब है।

इस घटना की शिकायत पर हरि पर्वत थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच शुरू की और 11 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर पालीवाल पार्क के पास लाइब्रेरी के सामने सड़क से तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में महिलाओं ने स्वीकार किया कि वे 31 अक्टूबर को राजस्थान से आगरा आई थीं। उन्होंने बताया कि बिजली घर चौराहे से भगवन टॉकीज जाते समय ऑटो में ही महिला कॉन्स्टेबल की चेन काटी और थोड़ी दूरी पर उतर गईं।

गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि चोरी की गई चेन को उन्होंने भरतपुर के एक व्यक्ति को ₹62,000 में बेचा था। उस पैसे से उन्होंने कान के कुंडल खरीदे और बचे हुए ₹15,000 को आपस में बाँट लिया। बरामद किए गए रुपए उसी रकम के शेष हिस्से हैं। पुलिस की कार्रवाई:
थाना हरि पर्वत पुलिस टीम की तत्परता से यह मामला सुलझ गया। फिलहाल पुलिस चेन खरीदने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments