राजस्थान में सड़क नेटवर्क को आधुनिक रूप देने की दिशा में एक बड़ी पहल होने जा रही है। राज्य सरकार जल्द ही कोटपुतली से किशनगढ़ तक 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू करने जा रही है। यह नया राजमार्ग करीब 181 किलोमीटर लंबा होगा और इसकी अनुमानित लागत लगभग 6906 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

दिसंबर 2025 से शुरू हो सकता है काम
सूत्रों के अनुसार, इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य दिसंबर 2025 से शुरू होने की संभावना है। इसके तैयार हो जाने पर मौजूदा 5 घंटे की यात्रा केवल 2 घंटे में पूरी की जा सकेगी। यह परियोजना न केवल यात्रा समय घटाएगी बल्कि राजस्थान के कई जिलों को सीधा और तेज़ कनेक्शन भी प्रदान करेगी।
दिल्ली–जयपुर सफर होगा और भी आसान
यह एक्सप्रेसवे दिल्ली से जयपुर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगा। इसके माध्यम से खाटू श्यामजी, मकराना, नावा, कुचामन सिटी और किशनगढ़ जैसी धार्मिक और औद्योगिक जगहों तक पहुंचना काफी आसान हो जाएगा। यह प्रोजेक्ट राज्य के बजट में शामिल 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में से एक है।
किन जिलों से होकर गुजरेगा
यह हाईवे कोटपुतली-बहरोड़, सीकर, डीडवाना-कुचामन सिटी, जयपुर और अजमेर जिलों से होकर निकलेगा। मार्ग में किशनगढ़, दूदू, नरैना, आकोदा, खाटू श्यामजी, रींगस, खंडेला, पलसाना, कुचामन सिटी, नावां, मकराना जैसी जगहें आएंगी।
1679 हेक्टेयर भूमि पर बनेगा, चौड़ाई होगी 100 मीटर
इस एक्सप्रेसवे के लिए कुल 1679 हेक्टेयर भूमि का उपयोग किया जाएगा और सड़क की चौड़ाई 100 मीटर रखी जाएगी। परियोजना की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार कर ली गई है और निर्माण की तैयारी अंतिम चरण में है। वर्तमान में कोटपुतली से किशनगढ़ की दूरी लगभग 225 किलोमीटर है, लेकिन नया एक्सप्रेसवे बनने के बाद यह सफर कम दूरी और समय में पूरा किया जा सकेगा।


