न्यू ईयर गिफ्ट: दिल्ली में PNG के दाम घटे, कमर्शियल सिलेंडर महंगा

नए साल की शुरुआत आम लोगों के लिए राहत भरी खबर लेकर आई है। खासतौर पर उन उपभोक्ताओं के लिए जो घरेलू रसोई में पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) का इस्तेमाल करते हैं। भारत के नेचुरल गैस सेक्टर में हुए हालिया बदलावों का असर अब सीधे ग्राहकों की जेब पर दिखाई देने लगा है। पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड द्वारा पाइपलाइन टैरिफ में किए गए संशोधन के बाद कई सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों ने CNG और PNG की कीमतों में कटौती शुरू कर दी है। इसी कड़ी में दिल्ली-एनसीआर के लोगों को नए साल पर बड़ा तोहफा मिला है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने घरेलू PNG की कीमतों में 0.70 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) की कमी करने का ऐलान किया है। इस कटौती के बाद दिल्ली में PNG की नई कीमत 47.89 रुपये प्रति SCM हो गई है। वहीं गुरुग्राम में यह दर 46.70 रुपये प्रति SCM और नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में 47.76 रुपये प्रति SCM तय की गई है।
इस फैसले के साथ IGL ने 2026 की ओर कदम बढ़ाते हुए स्वच्छ ऊर्जा को न सिर्फ सुलभ बल्कि किफायती बनाने की दिशा में अहम पहल की है। हालांकि राहत के साथ एक झटका भी नए साल के पहले ही दिन लगा है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 11 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यावसायिक इस्तेमाल में आने वाले सिलेंडर अब महंगे हो गए हैं। राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।


