23.5 C
Agra
Homeमनोरंजनरवीना टंडन की बेटी राशा थडानी करने जा रही हैं टॉलीवुड डेब्यू,...

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी करने जा रही हैं टॉलीवुड डेब्यू, जया कृष्ण संग दिखेंगी नए रूप में

महेश बाबू के भतीजे के साथ नजर आएंगी राशा, अजय भूपति बनाएंगे गहन प्रेम कहानी
rasha thadani

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी तेज़ी से अपने फिल्मी करियर की ओर कदम बढ़ा रही हैं। आज़ाद से अपना हिंदी फिल्म डेब्यू कर चुकी राशा अब तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री (टॉलीवुड) में भी प्रवेश करने वाली हैं। खबर है कि उन्होंने अपनी तीसरी फिल्म साइन कर ली है और इस बार वह महेश बाबू के भतीजे जया कृष्ण घट्टामनेनी के साथ स्क्रीन साझा करेंगी। अनन्या पांडे और जान्हवी कपूर के साउथ प्रवेश के बाद अब राशा भी उन युवा अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं जिन्होंने हिंदी से आगे दक्षिण सिनेमा को चुना है।

टॉलीवुड में नया जोड़ा – राशा और जया कृष्ण

महेश बाबू के बड़े भाई व दिवंगत रमेश बाबू के बेटे जया कृष्ण जल्द ही अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। 9 नवंबर को निर्देशक अजय भूपति ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर इस फिल्म की घोषणा करते हुए बताया कि वे जया कृष्ण को अपनी नई फिल्म के माध्यम से लॉन्च कर रहे हैं। यह एक कच्ची, गहरी और बेहद वास्तविक प्रेम कहानी होगी, जिसका टाइटल जल्द ही सामने लाया जाएगा।

फैंस की फेवरेट बन चुकी हैं राशा

जनवरी 2025 में रिलीज़ हुई फिल्म आज़ाद के दौरान राशा ने पढ़ाई और शूटिंग दोनों को साथ बनाए रखा। फिल्म के गाने “उई अम्मा” में उनके प्रदर्शन ने दर्शकों की खूब तारीफ़ बटोरी। इसके बाद वह अभय वर्मा के साथ फिल्म “लाइकी लाइका” में भी नज़र आएंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments