23.9 C
Agra
Homeआगरारबड़ शीट फैक्टरी में भीषण आग, 3 घंटे बाद पाया गया काबू

रबड़ शीट फैक्टरी में भीषण आग, 3 घंटे बाद पाया गया काबू

सोंठ की मंडी में फैक्टरी धधकी, दहशत में निकले लोग

आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र स्थित सोंठ की मंडी के विजय कुंज इलाके में मंगलवार रात जूते-चप्पल में इस्तेमाल होने वाली रबड़ शीट बनाने की एक फैक्टरी में अचानक भीषण आग लग गई। आग की ऊंची लपटें देखकर आसपास रह रहे लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। आग बुझाने के लिए ईदगाह और संजय प्लेस फायर स्टेशन से कुल आठ दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। फैक्टरी के पास ही बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन होने के कारण राहत कार्य में अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ी। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे का समय लगा।

फैक्टरी मालिक दिल्ली में थे मौजूद

जानकारी के अनुसार यह फैक्टरी नाई की मंडी निवासी मोहम्मद फारुख की है। मंगलवार को वह एक शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली गए हुए थे, जिस कारण फैक्टरी बंद थी। फैक्टरी में रात में दो सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। करीब पौने नौ बजे उन्होंने धुआं उठते देखा, लेकिन कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग को खबर दी गई।

टिन शेड और रबड़ शीट बनी परेशानी

फैक्टरी में मौजूद टिन शेड और भारी मात्रा में रखी रबड़ शीट के कारण आग तेजी से फैल गई। दमकल कर्मियों ने गेट और जालीदार शेड से पानी की बौछार की, लेकिन रबड़ सामग्री होने की वजह से आग पर तुरंत असर नहीं पड़ा। काफी मशक्कत के बाद रात करीब 12 बजे आग को नियंत्रित किया जा सका।

बिजली नहीं काटे जाने से हुए धमाके

फायर ऑफिसर सोमदत्त सोनकर के अनुसार, जब दमकल विभाग मौके पर पहुंचा तो देखा गया कि फैक्टरी की बिजली सप्लाई चालू है, जिससे करंट फैलने का खतरा बना हुआ था। टोरेंट पावर को कई बार बिजली काटने के लिए सूचना दी गई, लेकिन सप्लाई तुरंत बंद नहीं की गई। इसी दौरान दो धमाके भी सुनाई दिए। करीब आधे घंटे बाद बिजली काटी गई, तब जाकर राहत कार्य पूरी क्षमता से हो सका।

बुझाने के बाद फिर भड़की आग

आग पर काबू पाने के बाद जब फर्श पर जल रहे मलबे पर पानी डाला गया, तो दोबारा लपटें उठने लगीं। इस वजह से दमकल कर्मियों की एक टीम देर रात तक मौके पर डटी रही।

रेलवे लाइन के पास होने से बरती गई सतर्कता

फैक्टरी के ठीक पीछे बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन और बिजली की हाईटेंशन लाइन मौजूद है। इस कारण दमकल कर्मियों को पानी की धार रेलवे लाइन की ओर न जाने देने का विशेष ध्यान रखना पड़ा। आग से उठे धुएं के कारण आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई और वे घर छोड़कर सुरक्षित दूरी पर चले गए।

शार्ट सर्किट की आशंका, जांच जारी

दमकल विभाग ने आग लगने का प्रारंभिक कारण शार्ट सर्किट बताया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। वहीं, घटना के बाद से फैक्टरी में तैनात दोनों गार्ड संपर्क में नहीं आ सके हैं। उनसे पूछताछ के बाद ही पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने आने की बात कही जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments