सुरक्षा से निवेश तक: योगी बोले– यूपी मॉडल को दूसरे राज्य अपना रहे हैं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि राज्य में स्थापित कानून-व्यवस्था अब देश के अन्य राज्यों के लिए एक मिसाल बन चुकी है। उन्होंने दावा किया कि बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के कारण न केवल आमजन में विश्वास बढ़ा है, बल्कि निवेश और आधारभूत संरचना के विकास को भी तेज़ी मिली है। लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित दो दिवसीय पुलिस मंथन सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने यह साबित कर दिया है कि सुदृढ़ कानून-व्यवस्था से क्या कुछ हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब अन्य राज्यों में भी ‘उत्तर प्रदेश मॉडल’ की चर्चा हो रही है और वहां का मीडिया इस बदलाव का उल्लेख कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने इस परिवर्तन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच से प्रेरित ‘स्मार्ट पुलिसिंग’ को दिया। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के दौरान तैयार की गई कार्ययोजना भविष्य के लिए एक अहम नीति दस्तावेज के रूप में काम करेगी। योगी आदित्यनाथ ने एक्सप्रेसवे, हवाई सेवाओं और रेल नेटवर्क के विस्तार का ज़िक्र करते हुए कहा कि यदि राज्य में सुरक्षा का वातावरण न होता, तो इतनी तेज़ी से बुनियादी ढांचे का विकास संभव नहीं था।
उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश को लेकर लोगों की धारणा में बड़ा बदलाव आया है। आज राज्य को कानून के राज और सुरक्षित निवेश स्थल के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निवेश का भरोसा सुरक्षा और सुशासन से ही पैदा होता है। मुख्यमंत्री ने जनसंवाद आधारित और नागरिक-केंद्रित पुलिसिंग की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि खुफिया तंत्र सबसे प्रभावी साधन है। उन्होंने कहा कि कानून का राज ही उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी ताकत है, जिसने असुरक्षा की भावना को कम किया है, जनता का भरोसा जीता है और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त किया है। इसी कारण प्रदेश अब निवेशकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनकर उभरा है।


