12 C
Agra
Homeआगरायूपी रेरा ने छह जिलों में 12 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट को दी...

यूपी रेरा ने छह जिलों में 12 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, 4100 करोड़ का निवेश

यूपी रेरा की मंजूरी से 4100 करोड़ का निवेश, 7100 से ज्यादा यूनिट बनेंगी

उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने सोमवार को राज्य के छह जिलों में प्रस्तावित 12 रियल एस्टेट परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी है। इन परियोजनाओं पर करीब 4100 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे 7100 से ज्यादा आवासीय और व्यावसायिक यूनिट विकसित होंगी। निवेश के लिहाज से गौतमबुद्ध नगर सबसे आगे रहा है। यहां स्वीकृत तीन परियोजनाओं में लगभग 2460 करोड़ रुपये लगाए जाएंगे। वहीं आगरा में 201 करोड़ रुपये की लागत वाले एक आवासीय प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है, जिसमें 949 फ्लैट बनाए जाएंगे।

यूपी रेरा अधिकारियों के अनुसार, वर्ष 2025 में प्रदेश में 84 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश दर्ज किया गया था और कुल 308 परियोजनाओं का पंजीकरण हुआ था। अधिकारियों को उम्मीद है कि 2026 में भी बड़ी संख्या में नए प्रोजेक्ट पंजीकृत होंगे। नए साल की शुरुआत 12 परियोजनाओं की मंजूरी के साथ हुई है, जिन्हें यूपी रेरा की 193वीं बैठक में स्वीकृति दी गई।

इसके अलावा मथुरा में 300 करोड़ रुपये के एक प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है, जहां 504 आवासीय इकाइयों का निर्माण होगा। साथ ही लखनऊ, वाराणसी और झांसी में भी रियल एस्टेट परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है। यूपी रेरा के चेयरमैन संजय भूसरेड्डी ने कहा कि इन परियोजनाओं से न केवल निवेश बढ़ेगा, बल्कि रोजगार और व्यापार के नए अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यूपी रेरा निर्माण कार्यों पर लगातार निगरानी रखेगा, ताकि सभी प्रोजेक्ट निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जा सकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments