यूपी में सर्दी का प्रकोप जारी, घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। गलन भरी सर्द हवाओं और घने कोहरे के कारण आम लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सुबह के समय सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं और केवल नौकरीपेशा लोग ही मजबूरी में अपने कार्यस्थलों की ओर जाते दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को प्रदेश के 32 जिलों में शीत दिवस जैसी स्थिति बनने की चेतावनी जारी की है। हालांकि, 9 से 11 जनवरी के बीच ठंड से कुछ हद तक राहत मिलने की संभावना जताई गई है। ग्रामीण इलाकों में हालात और भी गंभीर हैं, जहां लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। बीते दो दिनों में दोपहर के समय हल्की धूप जरूर निकली, लेकिन उससे ठिठुरन में खास कमी नहीं आई। बुधवार को अयोध्या और आजमगढ़ में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा।

12 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 9 से 11 जनवरी तक तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। इस दौरान दिन और रात के पारे में मामूली सुधार आएगा और कोहरे की तीव्रता भी कम होगी। लेकिन 12 जनवरी से एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है और ठंड का असर बढ़ने के आसार हैं।
इन जिलों में शीत दिवस की चेतावनी
कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं समेत आसपास के इलाकों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रह सकती है।
घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट
फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन, हमीरपुर और झांसी सहित आसपास के क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


