उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, एसआई भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन मार्च 2026 में किया जाएगा। परीक्षा की विस्तृत तिथि उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर देख व डाउनलोड कर सकते हैं।

4,543 पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 4,543 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। पदों का विवरण इस प्रकार है—
- सब इंस्पेक्टर (पुरुष) – 4,242 पद
- सब इंस्पेक्टर (महिला) – 106 पद
- प्लाटून कमांडर – 135 पद
- प्लाटून कमांडर (विशेष सुरक्षा बल) – 60 पद
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
यूपी पुलिस एसआई भर्ती में उम्मीदवारों को निम्न चरणों से गुजरना होगा—
- लिखित परीक्षा
- दस्तावेज सत्यापन (DV)
- शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
- अंतिम मेरिट सूची
शारीरिक दक्षता परीक्षा का मानक
PET के दौरान उम्मीदवारों को तय दूरी निर्धारित समय के भीतर पूरी करनी होगी—
- पुरुष उम्मीदवार – 4.8 किमी दौड़ 28 मिनट में
- महिला उम्मीदवार – 2.4 किमी दौड़ 16 मिनट में
आवेदन प्रक्रिया पहले ही हो चुकी है पूरी
यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त से 11 सितंबर 2025 तक स्वीकार किए गए थे। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2025 थी। वहीं, अभ्यर्थियों को एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करने के लिए 12 से 15 सितंबर 2025 तक करेक्शन विंडो उपलब्ध कराई गई थी।


