23.5 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशयूपी के सभी स्कूलों में ‘वंदे मातरम’ गायन अनिवार्य होगा: सीएम योगी...

यूपी के सभी स्कूलों में ‘वंदे मातरम’ गायन अनिवार्य होगा: सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा है कि राज्य के हर शैक्षणिक संस्थान में अब राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ का गायन अनिवार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल को अपनी चर्चाओं और विचारधारा का हिस्सा बनाना चाहिए। ‘एकता यात्रा’ और ‘वंदे मातरम’ सामूहिक गायन कार्यक्रम में शामिल होकर सीएम योगी ने कहा, “उत्तर प्रदेश के प्रत्येक नागरिक में भारत माता और मातृभूमि के प्रति सम्मान और गर्व की भावना जगाने के लिए यह पहल जरूरी है।”

उन्होंने आगे कहा कि 30 अक्टूबर को देशभर के जिलों में ‘रन फॉर यूनिटी’ के रूप में राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया, जिसके साथ ही भाजपा ने सरदार पटेल के जीवन, कार्य और आदर्शों पर आधारित कई कार्यक्रम शुरू किए हैं। सरकारी स्तर पर भी स्वदेशी, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने वाली कई योजनाएं चल रही हैं, जिनसे व्यापक जनजागरण अभियान को बल मिला है।

इसी बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तराखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर वहां के लोगों को शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड निरंतर सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध बन रहा है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments