कूटनीति तेज, मैदान में जंग जारी: शांति पहल पर बोले जेलेंस्की

पेरिस: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच शांति की कोशिशें तेज हो गई हैं। इस दिशा में अमेरिका लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहा है। हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिकी शांति पहल पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए कहा कि मसौदे में किए गए नए बदलावों के बाद प्रस्ताव अब पहले से कहीं ज्यादा संतुलित और स्वीकार्य लगता है।
मैक्रों से हुई अहम मुलाकात
पेरिस दौरे के दौरान जेलेंस्की ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की, जहां युद्ध समाप्त करने और संभावित समाधान पर गहन चर्चा हुई। इस बातचीत के बाद जेलेंस्की ने शांति फार्मूले पर नई उम्मीद जताई। यह दौरा ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो यूक्रेन-अमेरिका वार्ता को “निर्णायक” करार दे चुके हैं।
अमेरिका-रूस संपर्क में
इसी बीच क्रेमलिन ने जानकारी दी है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ से जल्द मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रस्तावित शांति समझौते का मसौदा अमेरिका और रूस के बीच प्रारंभिक बातचीत के बाद तैयार किया गया है।
रूस के दावों को यूक्रेन ने किया खारिज
रूस ने दावा किया है कि उसने दोनेत्स्क इलाके के रणनीतिक शहर पोक्रोव्स्क पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। हालांकि जेलेंस्की ने इसे सिरे से नकारते हुए कहा कि क्षेत्र में लड़ाई अब भी चल रही है और जमीनी हालात रूस के बयान के विपरीत हैं।
मैदान में थमी नहीं जंग
हालांकि कूटनीतिक गतिविधियां तेज हैं, लेकिन युद्धक्षेत्र में हालात बदले नहीं हैं। रूस ने यूक्रेन पर अपने तेल ढांचे को निशाना बनाने का आरोप लगाया है और कहा है कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने 30 से अधिक यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए हैं। वहीं रूसी मिसाइल हमलों में चार लोगों की मौत हो चुकी है और 40 से ज्यादा लोग घायल हैं। यूक्रेन का दावा है कि रूस अब तक हजारों ड्रोन और मिसाइल हमले कर चुका है।


