रेलवे रोड पर बेकाबू कार ने मचाया हड़कंप, पुलिस लोगो लगी गाड़ी से बड़ा हादसा टला
CCTV में कैद हुई लापरवाही: पुलिस लोगो लगी कार ने बाजार में खड़े वाहनों को रौंदा

यमुनानगर की रेलवे रोड पर शुक्रवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस का लोगो लगी एक तेज़ रफ्तार कार अचानक बेकाबू हो गई और बाजार के बाहर खड़े कई दोपहिया व चारपहिया वाहनों को कुचलती चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अनियंत्रित कार ने करीब चार एक्टिवा और एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के वक्त सड़क और बाजार में मौजूद लोग किसी तरह जान बचाकर भागे।
मौके से नशे में चालक हिरासत में
घटना की जानकारी मिलते ही डायल-112 पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कार चालक को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि चालक नशे की हालत में था। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि वह व्यक्ति वास्तव में पुलिसकर्मी है या नहीं। कार के आगे हरियाणा पुलिस का लोगो लगा होने से लोगों में संदेह और नाराज़गी दोनों देखने को मिली।
कार से मिला पुलिस उपनिरीक्षक का आईडी कार्ड
हादसे के बाद जब कार की तलाशी ली गई, तो उसमें हरियाणा पुलिस के उपनिरीक्षक बलविंदर सिंह के नाम का पहचान पत्र बरामद हुआ। इससे मामले ने और तूल पकड़ लिया। स्थानीय व्यापारियों ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि यदि कोई भी दोषी है, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई देता है कि तेज़ रफ्तार कार कैसे सड़क किनारे खड़े वाहनों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ती है। वीडियो में कार की रफ्तार और चालक की लापरवाही देखकर लोग हैरान हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चालक पूरी तरह नशे में था, जिस कारण वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका।
बड़ा हादसा टला, व्यापारियों में आक्रोश
पीड़ित व्यापारी सुधीर ने बताया कि यदि कुछ सेकंड की भी देरी हो जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने कहा कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी कार और एक्टिवा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। फिलहाल पुलिस की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।


