श्री सत्य साईं बाबा शताब्दी समारोह में पीएम मोदी का स्वागत, ऐश्वर्या राय ने जताया आभार

पुट्टपर्थी में आयोजित श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी महोत्सव में शनिवार को आध्यात्मिक वातावरण के बीच राजनीति और कला जगत का अनोखा संगम देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन सहित कई प्रमुख हस्तियाँ इस अवसर पर मौजूद रहीं।
मंच पर संबोधित करते हुए ऐश्वर्या राय ने प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति के लिए विशेष धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इतने महत्वपूर्ण आयोजन में देश के प्रधानमंत्री का शामिल होना श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
ऐश्वर्या ने कहा, “हम सभी के लिए यह सौभाग्य की बात है कि मोदी जी इस आध्यात्मिक उत्सव का हिस्सा बने। उनके विचार हमेशा सकारात्मक ऊर्जा देते हैं। उनकी मौजूदगी हमें सत्य साईं बाबा के प्रेम, सेवा और त्याग के उपदेशों को एक बार फिर आत्मसात करने की याद दिलाती है।”
अभिनेत्री ने सत्य साईं बाबा के जीवन-सिद्धांतों का उल्लेख करते हुए कहा कि बाबा ने मानवता की सेवा को सर्वोपरि बताया और अनुशासन, समर्पण व दृढ़ संकल्प जैसे गुणों को जीवन में आवश्यक माना। कार्यक्रम के दौरान हजारों भक्त उपस्थित रहे और पूरे परिसर में भक्ति, संगीत व आध्यात्मिक उत्साह का माहौल छाया रहा।


