कुरावली थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा: स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त, मासूम बच्चे घायल
मैनपुरी जनपद के कुरावली थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बच्चों को स्कूल ले जा रही एक वैन तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से पलट गई। इस दुर्घटना में वैन चालक की मौत हो गई, जबकि चार मासूम बच्चे घायल हो गए।
हादसा मैनपुरी–कुरावली मार्ग पर उस समय हुआ, जब थाना ओछा क्षेत्र के पडरिया चौराहा स्थित बीकेजी एजुकेशनल एकेडमी की वैन गांव विशुनपुरा से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। वैन को 24 वर्षीय मोहित चला रहा था, जो कुरावली क्षेत्र के सूरजपुर गांव का निवासी था। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने वैन को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वैन सड़क पर पलट गई। वैन के पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस की मदद से मैनपुरी जिला अस्पताल भिजवाया।
हादसे में घायल बच्चों में पांच वर्षीय आशी, सात वर्षीय अर्पित, नौ वर्षीय अमन पुत्र अनिल कुमार और छह वर्षीय प्रशांत पुत्र विपिन शामिल हैं, सभी गांव विशुनपुरा के निवासी बताए गए हैं। हालत गंभीर होने पर अमन और आशी को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। उधर, वैन चालक मोहित ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


