12 C
Agra
Homeमनोरंजन“मैं करूंगी, विवाह करूंगी…” — श्रद्धा कपूर के एक जवाब ने बढ़ाया...

“मैं करूंगी, विवाह करूंगी…” — श्रद्धा कपूर के एक जवाब ने बढ़ाया फैंस का इंतज़ार, शादी की चर्चाएं तेज

बॉलीवुड की सबसे चहेती एक्ट्रेसेस में शुमार Shraddha Kapoor एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपनी सादगी, दमदार फिल्मों और जबरदस्त फैन फॉलोइंग के चलते श्रद्धा अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसा बयान सामने आया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।

वैलेंटाइन के आसपास ब्रेकअप पर श्रद्धा का मजेदार सवाल

श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ज्वेलरी ब्रांड का एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह बताती नजर आईं कि आंकड़ों के मुताबिक ज्यादातर ब्रेकअप वैलेंटाइन डे के आसपास होते हैं। इसके पीछे के कारणों पर हल्के-फुल्के अंदाज में बात करते हुए उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि ऐसे समय में अकेलापन दूर करने के लिए लोग उनके गिफ्ट बॉक्स खरीद सकते हैं। वीडियो के कैप्शन में भी उन्होंने फैंस से सवाल किया – “किस-किस का ब्रेकअप वैलेंटाइन के करीब हुआ है?”

शादी के सवाल पर श्रद्धा का सीधा जवाब

वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने उन्हें अपना वैलेंटाइन बनने को कहा तो किसी ने सीधे शादी का सवाल पूछ लिया। एक यूजर ने लिखा,
“श्रद्धा जी, आप शादी कब करोगे?”
इस पर श्रद्धा ने बिना किसी घुमावदार जवाब के साफ शब्दों में लिखा – “मैं करूंगी, विवाह करूंगी।”
बस फिर क्या था, उनका ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि क्या वाकई श्रद्धा जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।

राहुल मोदी संग रिश्ते की चर्चाएं

पिछले कुछ समय से श्रद्धा कपूर का नाम Rahul Modi के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को कई बार साथ देखा गया है, हालांकि अब तक किसी ने भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है। 2024 की शुरुआत में मुंबई में एक डिनर डेट के बाद इनके डेटिंग रूमर्स तेज हो गए थे। बीच में ब्रेकअप की अफवाहें भी उड़ीं, लेकिन दिसंबर 2024 में श्रद्धा ने राहुल के साथ वड़ा पाव डेट की फोटो शेयर कर इन खबरों पर विराम लगा दिया।

वर्कफ्रंट पर भी फुल ऑन चर्चा

काम की बात करें तो श्रद्धा कपूर हाल ही में Stree 2 में नजर आई थीं, जिसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला। आने वाले समय में उनका नाम ‘ईथा’ बायोपिक से जुड़ रहा है, जो मराठी लोक कलाकार विथाबाई नारायणगांवकर के जीवन पर आधारित है। इसके अलावा Naagin और Stree 3 को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं, हालांकि इन प्रोजेक्ट्स पर अभी आधिकारिक मुहर लगना बाकी है।

फैंस को बस इंतजार

श्रद्धा कपूर के इस एक लाइन के जवाब ने उनके चाहने वालों को उम्मीद दे दी है। अब हर किसी की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या यह सिर्फ एक हल्का-फुल्का जवाब था या फिर वाकई श्रद्धा जल्द अपनी शादी की खुशखबरी देने वाली हैं। 💍✨

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments