फुटबॉल के जादूगर लियोनल मेसी ने अपने भारत दौरे के दूसरे दिन मुंबई का रुख किया, जहां वानखेड़े स्टेडियम में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस खास मौके पर मेसी के साथ उनके साथी फुटबॉल स्टार लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद थे। वानखेड़े का माहौल उस वक्त और खास हो गया जब खेल, राजनीति और फिल्मी दुनिया की नामचीन हस्तियां एक ही मंच पर नजर आईं। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान सुनील छेत्री, अभिनेता अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ सहित कई बड़ी हस्तियों ने इस कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई। स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस “मेसी-मेसी” के नारों से माहौल को पूरी तरह फुटबॉलमय बना रहे थे।
सचिन–मेसी की मुलाकात बनी यादगार
वानखेड़े में क्रिकेट और फुटबॉल का खूबसूरत मेल देखने को मिला, जब सचिन तेंदुलकर और लियोनल मेसी ने एक-दूसरे को खास तोहफे दिए। सचिन ने मेसी को अपनी साइन की हुई भारतीय टीम की 10 नंबर जर्सी भेंट की, जबकि मेसी ने उन्हें एक फुटबॉल गिफ्ट की।
इस खास मुलाकात के बाद सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “आज का दिन लियोनल मेसी के लिए 10/10 रहा।” दिलचस्प बात यह है कि मेसी भी अर्जेंटीना के लिए नंबर-10 जर्सी पहनते हैं, जिससे यह पल और भी खास बन गया।
वानखेड़े में खेल और संस्कृति का जश्न
मेसी के स्वागत में छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके बाद ‘इंडियन स्टार्स’ और ‘मित्रा स्टार्स’ के बीच एक मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मुकाबला खेला गया, जिसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम के दौरान मेसी और सुनील छेत्री की गर्मजोशी भरी मुलाकात भी चर्चा का विषय बनी।
कोलकाता की घटना ने खींचा ध्यान
हालांकि, इस दौरे की शुरुआत पूरी तरह शांत नहीं रही। इससे पहले कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था फैल गई थी। मेसी के तय समय से पहले वहां से चले जाने से नाराज़ फैंस ने हंगामा शुरू कर दिया। हालात इतने बिगड़ गए कि पानी की बोतलें और कुर्सियां तक फेंकी जाने लगीं। स्थिति को संभालना पुलिस के लिए भी चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। इस घटना के बाद India Goat Tour 2025 के मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।


