बदायूं: एक ही केबिन में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत से सनसनी

बदायूं जिले के उझानी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कुड़ा नरसिंहपुर में स्थित एक मेंथा फैक्टरी में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब फैक्टरी के केबिन के अंदर तीन सुरक्षाकर्मी मृत पाए गए। तीनों शव जमीन पर पड़े थे, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान जोगेंद्र यादव (30) पुत्र रामबहादुर निवासी बसावनपुर मुजरिया थाना, भानु यादव (26) पुत्र श्रीपाल निवासी मुड़सैना थाना दातागंज और विवेक यादव के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ फैक्टरी परिसर में जमा हो गई और हंगामा शुरू हो गया।
सूचना पर उझानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की। मृतक जोगेंद्र यादव के परिजनों ने घटना को हत्या करार देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि तीनों शवों पर किसी प्रकार की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस के अनुसार जिस केबिन में शव मिले, वहां हीटर लगा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि बंद केबिन में हीटर चलने से दम घुटने के कारण तीनों की मौत हुई हो सकती है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी।
बताया जा रहा है कि यह मेंथा फैक्टरी बैंक ऑफ बड़ौदा में बंधक है और कुछ महीने पहले इसी फैक्टरी में भीषण आग लगने की घटना भी हो चुकी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और परिजनों के आरोपों को भी ध्यान में रखा जा रहा है।


