राजनीति और रिश्तों की टकराहट: प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव से अलग होने की कही बात
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़े एक चर्चित परिवार में निजी जीवन को लेकर बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव और उनकी पत्नी अपर्णा यादव के रिश्ते अब टूटने की कगार पर पहुंच गए हैं। प्रतीक यादव ने सार्वजनिक रूप से तलाक लेने की बात कही है, जिससे राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।
सोशल मीडिया से सामने आई दरार
प्रतीक यादव ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए वैवाहिक जीवन में चल रहे तनाव को उजागर किया। उन्होंने भावनात्मक शब्दों में लिखा कि वे मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं और जल्द ही तलाक की प्रक्रिया शुरू करेंगे। पोस्ट में उन्होंने अपर्णा यादव पर पारिवारिक रिश्तों को नुकसान पहुंचाने और केवल अपनी छवि व पहचान को प्राथमिकता देने जैसे आरोप लगाए।
राजनीति बनाम निजी जीवन
यह मामला इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि पति-पत्नी की राजनीतिक सोच और जीवनशैली एक-दूसरे से बिल्कुल अलग रही है।
- प्रतीक यादव हमेशा राजनीति से दूर रहे और व्यवसाय व लग्ज़री लाइफस्टाइल तक सीमित रहे।
- वहीं अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा और सक्रिय राजनीति में अपनी पहचान बनाई। वे चुनाव भी लड़ चुकी हैं और फिलहाल उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं।
परिवार और भविष्य
प्रतीक यादव, अखिलेश यादव के सौतेले भाई हैं। दोनों की एक बेटी भी है, ऐसे में यह विवाद केवल पति-पत्नी तक सीमित न रहकर पारिवारिक स्तर पर भी अहम माना जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक अपर्णा यादव की ओर से प्रतीक यादव के आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि यह मामला कानूनी रूप से किस दिशा में आगे बढ़ता है और दोनों पक्ष सार्वजनिक तौर पर क्या रुख अपनाते हैं।


