के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां इकलौते बेटे कपिल सैनी ने अपनी ही मां सावित्री देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी कपिल का अपनी मां के साथ लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था। वह अक्सर छोटी-छोटी बातों पर गुस्से में मां के साथ मारपीट करता था। बताया गया कि कपिल शराब पीने का आदी था और जमीन बेचने को लेकर मां पर लगातार दबाव बना रहा था।

शराब के लिए पैसे न मिलने पर वारदात
पूछताछ के दौरान कपिल ने स्वीकार किया कि उसने शराब खरीदने के लिए मां से 500 रुपये मांगे थे। मां के इनकार करने पर वह आपा खो बैठा और रस्सी से गला कसकर सावित्री देवी की हत्या कर दी। घटना शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे की है, उस समय घर में मां-बेटे के अलावा कोई और मौजूद नहीं था।
हत्या के बाद 17 घंटे तक करता रहा नाटक
हत्या के बाद आरोपी ने पत्नी और बहन को फोन कर झूठी सूचना दी कि मां गिरने से मर गई है। इसके बाद वह करीब 17 घंटे तक शव के पास बैठकर रोने और दुख जताने का ढोंग करता रहा। शनिवार सुबह जब रिश्तेदार पहुंचे तो मृतका के गले पर निशान देखकर संदेह हुआ और पुलिस को सूचना दी गई।
जमीन को लेकर था विवाद
पुलिस के अनुसार, सावित्री देवी के पति ऋषिपाल की 2016 में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसके बाद करीब सात बीघा जमीन उनके नाम दर्ज हो गई थी। कपिल उसी जमीन को बेचने के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन मां को डर था कि बेटा पैसे शराब में उड़ा देगा। इसी तनाव ने आखिरकार खौफनाक रूप ले लिया।
पुलिस ने बरामद किए सबूत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल रस्सी और खून पोंछने में प्रयुक्त कागज भी बरामद कर लिया है। साले योगेंद्र की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि घरेलू हिंसा और नशे की लत ने इस वारदात को जन्म दिया।


