बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बनघरा गांव में प्रेम विवाह से नाराज एक ससुर ने अपने ही दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी ससुर प्रेम कुमार और उसके साले अभिषेक कुमार उर्फ हंसलाल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
सुपारी किलर से निराश होकर खुद उठाया हथियार
पुलिस जांच में आरोपी प्रेम कुमार ने कई चौंकाने वाले राज खोले हैं। उसने बताया कि बेटी के प्रेम विवाह के बाद से ही वह दामाद आयुष कुमार को रास्ते से हटाने की योजना बना रहा था। पहले उसने हत्या के लिए सुपारी किलर से संपर्क किया, लेकिन जब काफी समय तक काम नहीं हुआ तो उसने खुद ही हत्या करने का फैसला कर लिया। आरोपी ने 30 हजार रुपये में पिस्टल खरीदी और अपने साले के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
घर में घुसकर सोते समय सिर में मारी गोली
यह घटना रविवार देर रात की है। आयुष कुमार अपने घर में सो रहा था, तभी आरोपी घर में घुसे और उसके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही आयुष की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने अपने पिता और मामा के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने बताया कि शादी के बाद से ही उसके परिवार वाले लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
मृतक का आपराधिक रिकॉर्ड भी आया सामने
डीएसपी (पूर्वी) अलय वत्स ने बताया कि मृतक आयुष कुमार का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वह पहले एटीएम फ्रॉड गिरोह से जुड़ा था और साल 2020 में जेल जा चुका था। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत भी मामले दर्ज थे। इसके अलावा, ससुर प्रेम कुमार ने डेढ़ साल पहले आयुष पर बेटी के अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कराया था।


