फतेहाबाद में नहर सफाई में लापरवाही पर बीडीओ सख्त, दो दिन में काम पूरा करने का अल्टीमेटम

फतेहाबाद (आगरा): मुख्य नहर की सफाई को लेकर लापरवाही सामने आने पर खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) रजत कुशवाहा ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को दो दिनों के भीतर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है।
बीडीओ कुशवाहा ने नहर विभाग के अवर अभियंता और लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के साथ नहर की स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण में यह पाया गया कि नहर के दोनों किनारों पर सही तरीके से सफाई नहीं की गई है, जिससे पानी का प्रवाह अंतिम छोर तक प्रभावित हो सकता है।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कागज़ी या ऊपरी स्तर की सफाई को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। बीडीओ ने निर्देश दिए कि सफाई का परिणाम ज़मीन पर दिखना चाहिए, ताकि किसानों तक बिना रुकावट पानी पहुंच सके।
अवर अभियंता ने भरोसा दिलाया कि पूरी नहर की सफाई अगले 48 घंटों में पूरी कर ली जाएगी। इस पर बीडीओ ने चेतावनी दी कि समयसीमा का पालन न होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
बीडीओ ने यह भी कहा कि नहर सफाई में की गई कोताही सीधे किसानों को नुकसान पहुंचाती है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।


