मुंबई की रात एक बड़े हादसे की गवाह बनी, जब टीवी और बिग बॉस OTT फेम अभिनेता जीशान खान की कार वर्सोवा इलाके में एक दूसरी गाड़ी से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि उनकी कार के एयरबैग खुल गए, लेकिन गनीमत रही कि जीशान पूरी तरह सुरक्षित हैं। हादसे के बाद वे मानसिक रूप से काफी विचलित नजर आए, हालांकि किसी गंभीर चोट की सूचना नहीं मिली है।
कैसे हुआ एक्सीडेंट?
घटना 8 दिसंबर, सोमवार रात करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है। जीशान अपनी ब्लैक कार से अंधेरी-वर्सोवा मार्ग पर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही एक ग्रे रंग की कार से उनकी गाड़ी की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, पर किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
हादसे के तुरंत बाद जीशान ने नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और अब तक कोई आधिकारिक रिपोर्ट या बयान सामने नहीं आया है। अभिनेता ने भी इस मामले पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
टीवी से लेकर रियलिटी शो तक जीशान का सफर
जीशान खान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2015 में ‘कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां’ से की थी। इसके बाद वे ‘परवरिश 2’ और सुपरहिट धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ में नजर आए, जहां उनके किरदार आर्यन खन्ना ने उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई।
हालांकि, देशभर में उनकी पहचान तब बनी जब उन्होंने ‘बिग बॉस OTT सीजन 1’ में हिस्सा लिया। अपनी सादगी और बेबाक अंदाज़ की वजह से वे खूब पसंद किए गए, लेकिन एक विवाद के बाद शो से बाहर हो गए। शो छोड़ने के बाद उन्होंने फैंस के लिए एक भावुक नोट साझा कर सभी का आभार जताया था। बाद में वे रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में भी दिखाई दिए, जहां उन्होंने अपनी स्पष्टवादिता और मजबूत व्यक्तित्व से फिर सुर्खियां बटोरीं।
डिजिटल दुनिया में भी एक्टिव
जीशान अपने अनोखे फैशन और अलग अंदाज़ के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहते हैं। कुछ समय पहले एयरपोर्ट पर बाथरोब पहनने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। हालांकि, उन्होंने इसे हल्के-फुल्के अंदाज़ में लेते हुए खुद को ‘एंटरटेनर’ बताया। लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ी दिक्कतों के बावजूद उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहना नहीं छोड़ा। हाल ही में वे म्यूजिक वीडियो ‘तेरी परछाइयां’ में नजर आए थे, जो पिछले महीने रिलीज हुआ था।
राहत की खबर
फिलहाल सबसे बड़ी राहत यही है कि यह गंभीर हादसा किसी बड़ी अनहोनी में नहीं बदला और जीशान पूरी तरह सुरक्षित हैं। उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनके सलामती की दुआ कर रहे हैं और जल्द उनके आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।


