12 C
Agra
Homeदेशमुंबई के गोरेगांव में दर्दनाक हादसा, आग में एक ही परिवार के...

मुंबई के गोरेगांव में दर्दनाक हादसा, आग में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

मुंबई के गोरेगांव इलाके से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। शनिवार तड़के करीब तीन बजे भगत सिंह नगर स्थित एक रिहायशी मकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी और पानी की बाल्टियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।

दमकल विभाग को सुबह 3:06 बजे आग की सूचना मिली थी, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया था। इसके बावजूद इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार आग राजाराम लेन स्थित एक मंजिला इमारत के भूतल और पहली मंजिल तक ही सीमित थी। आग मुख्य रूप से बिजली की वायरिंग और घर में रखे घरेलू सामान में लगी थी। मौके पर पहुंचते ही फायर ब्रिगेड कर्मियों ने एहतियातन बिजली की आपूर्ति बंद कर दी।

आग लगने के बाद घर के अंदर फंसे तीन लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन वे गंभीर रूप से झुलस चुके थे। उन्हें तुरंत ट्रॉमा केयर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान हर्षदा पावस्कर (19), कुशल पावस्कर (12) और संजोग पावस्कर (48) के रूप में हुई है। फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हुए हैं। यह हादसा पूरे इलाके में शोक की लहर छोड़ गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments