मीरा वासुदेवन ने कही दिल की बात, मोहनलाल के साथ बोल्ड सीन को लेकर बताई अनसुनी कहानी

लोकप्रिय मलयालम अभिनेत्री मीरा वासुदेवन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने तीसरे विवाह के टूटने की पुष्टि की है। मीरा ने वर्ष 2024 में विपिन पुथियांकम से बेहद निजी माहौल में शादी की थी, लेकिन शादी एक साल भी नहीं टिक पाई और अगस्त 2025 में दोनों अलग हो गए। मीरा ने सोशल मीडिया पर अपने अलगाव की जानकारी देते हुए इसे अपने जीवन का “शांत और आत्ममंथन का दौर” बताया।
मीरा वासुदेवन भारतीय फिल्म जगत की बहुमुखी अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। मलयालम के अलावा उन्होंने तमिल, हिंदी और तेलुगु फिल्मों के साथ कई टीवी धारावाहिकों में भी काम किया है। उनकी अनेक भूमिकाएँ सराही गईं, लेकिन ब्लेसी निर्देशित फिल्म ‘थनमथ्रा’ उनके करियर की सबसे यादगार फिल्मों में शामिल है। फिल्म में मोहनलाल के साथ उनके कुछ अंतरंग दृश्यों ने भी काफी चर्चा बटोरी थी।
थनमथ्रा के इंटीमेट सीन को लेकर हुआ था संकोच
एक रेड-कार्पेट इंटरव्यू में मीरा ने खुलासा किया कि ‘थनमथ्रा’ के एक प्रमुख रोमांटिक सीन को लेकर वह खुद भी असमंजस में थीं। निर्देशक ब्लेसी ने उन्हें बताया था कि कई अनुभवी अभिनेत्रियों ने इन्हीं दृश्यों की वजह से फिल्म करने से इनकार कर दिया था। मीरा ने उनसे पूछा कि यह दृश्य कहानी के लिए क्यों जरूरी है, जिस पर ब्लेसी ने समझाया कि इस सीन के जरिए यह दिखाना था कि पत्नी लेखा को पहली बार महसूस होता है कि पति रमेशन (मोहनलाल) के व्यवहार में कुछ गड़बड़ है—क्योंकि वह अचानक ध्यान भटकाकर दीवार पर लगी छिपकली पर प्रतिक्रिया देता है।
मोहनलाल ने पहले ही मांग ली थी माफी
मीरा ने यह भी बताया कि इस दृश्य की सबसे बड़ी चुनौती मोहनलाल के लिए थी, क्योंकि उन्हें सीन में लगभग नग्न होना था। उन्होंने शूट से पहले मीरा से आकर माफी मांगी कि अगर किसी भी तरह उन्हें असहज महसूस हो तो वे बताएं। मीरा के अनुसार, मोहनलाल ने पूरी गरिमा और संवेदनशीलता के साथ सीन किया। मीरा ने निर्देशक से अनुरोध किया था कि शूट के दौरान सेट पर केवल एक छोटी टीम मौजूद हो, जिसे ब्लेसी ने मान लिया। अभिनेत्री ने कहा, “हम सभी ने वह सीन पूरी ईमानदारी और पेशेवर तरीके से निभाया।”


